2 दिवस से लापता 7 वर्षीय बालीका का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

नवभारत न्यूज,ब्यूरो

 

बुरहानपुर। शनिवार को शहरी क्षेत्र से लापता हुई सात साल की बच्ची का शव दो दिन बाद आज संदेहास्पद परिस्थिति में एक खंडहर मकान में मिला। दोपहर में दुर्गंध फैलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस टीम पहुंची। पता चला जहां बालिका रहती थी उसी के घर के पीछे करीब 200 मीटर की दूरी पर एक खंडहर मकान में बच्ची का शव पड़ा था।

सूचना के बाद एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी एएस कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खास बात यह है कि दो दिन से लापता बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने लगातार सर्चिंग अभियान चलाया था। ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग की गई थी।

बच्ची का स्कूल बैग साथ रखकर की सर्चिंग :- शनिवार दोपहर बच्ची घर के सामने खेलते समय लापता हो गई थी। पुलिस ने गुमुशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। उस दिन रात में भी लगातार सर्चिंग की गई, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला ने दुर्गंध आने की सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग की मदद से बच्ची का स्कूल बैग साथ रखकर घरों में सर्चिंग की। तब दोपहर करीब डेढ़ बजे एक खंडहरनुमा कच्चे मकान में बच्ची का शव मिला। महिला ने सिर्फ दुर्गंध की सूचना दी थी,ऐसे में पुलिस ने बच्ची की तलाश करने के चलते उसका स्कूल बैग डॉग को सुंघाया और फिर सर्चिंग की।

महिला से मिली सूचना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरू की।

बालिका का शव मिलने की खबर सामने आने के बाद क्षेत्र में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जहां शव पड़ा था वहां जाने का रास्ता भी नहीं था। इसलिए शव को बाहर निकालने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Next Post

डॉ. धाकड़ ने मेडीकल कालेज के डीन का पदभार सम्हाला

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक रहे डॉ आरकेएस धाकड़ ने सोमवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन का पदभार सम्हाल लिया। पदभार सम्हालने के बाद उन्होंने संबंधितों से परिचय भी प्राप्त किया। पदभार ग्रहण के दौरान अधीनस्थों […]

You May Like