आरटीओ ने पॉच स्कूल बसों को किया जप्त, मचा हड़कंप

सिंगरौली 2 जुलाई। नवभारत न्यूज। जिला परिवहन अधिकारी ने आज विंध्यनगर मार्ग में स्कूली वाहनों का विशेष जांच किया। जहां पॉच बस एवं पॉच मैजिक वाहनों को बिना दस्तावेज के मिलने पर जप्त करते हुये अन्य वाहनों से 6 हजार रूपये का चालानी कार्रवाई कर राजस्व वसूल किया है। जानकारी के मुताबिक आज दिन मंगलवार को कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर एवं स्टाफ व्यौमकांत तिवारी व अन्य के साथ विंध्यनगर में स्कू ली वाहनों को जांच शुरू किया। जिसमें पॉच बसों एवं पॉच ही मैजिक वाहना चालकों के पास मौके से दस्तावेज नही मिला। जिन्हें जप्त कर कार्रवाई की गई।

Next Post

साहब... मेरा पटवारी से 10 हजार रूपये वापस करा दीजिए

Tue Jul 2 , 2024
नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 जुलाई। कलेक्टर की जन सुनवाई में एक चिनगी टोला का दोनो ऑखों से दिव्यांग हरिहर केवट पिता छुन्नुलाल केवट पहुंच पूर्व में पदस्थ पटवारी राहुल दास साकेत पर गंभीर आरोप लगाया है। कलेक्टर को आज शिकायत पत्र देते हुये दिव्यांग हरिहर केवट ने बताया कि भूमि […]

You May Like