झांसी: चार आर्दश बूथों पर व्यवस्थाओं ने किया मतदाताओं को मंत्रमुग्ध

झांसी 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी लोकसभा सीट पर झांसी महानगर में 1586 पोलिंग बूथों में बनाये गये चार आर्दश बूथों ने यहां साेमवार को मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

झांसी महानगर में चार बूथों जीआई, हाफिज सिद्दीकी, बीकेडी कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज को आर्दश बूथ के रूप में सजाने और संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्वीप अभियान की स्वीप की सदस्य डॉ़ नीति शास्त्री ने यूनीवार्ता के साथ खास बातचीत में बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत झांसी जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम मतदान कराये जाने के लिए मतदान केंद्रों में से चार आर्दश बूथों का निर्माण कराया गया है।

चार मॉडल बूथों को पहली बार इतने सुंदर , व्यवस्थित , विषय प्रधान सेल्फी पॉइन्ट के रूप में सजाया गया है। जीआईसी बूथ को झांसी दुर्ग के रूप में सजा धजा कर तैयार किया गया है। इस बूथ पर आने वाले मतदाताओं को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे वह झांसी के किले में मतदान करने जा रहे हैं।

हाफिज सिद्दीकी स्कूल में बनाये गये मतदाता बूथ को बुंदेली कला एवं संस्कृति के रंगों से सजाया गया है द्वार से लेकर निकासी तक। इसी प्रकार से बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) में बनाये गये बूथ को योग बूथ (सूर्य नमस्कार) के रूप में तैयार किया गया है। यहां आने वाले मतदाओं के स्वागत में बुंदेली स्टाइल की साज सज्जा की गयी है। चितेरी के रंग कला के माध्यम से उकेरे गये । आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बनाये गये बूथ को वीरांगना बूथ तैयार किया गया है जहां रानी झांसी, झलकारी बाई से लेकर मेरीकाॅम, शैली सिंह और ऋतु अहिरवार जैसे सशक्त महिलाओं का चित्रण कर वीरांगना बूथ की संज्ञा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब मतदाताओं के लिए इन सुकून देने वाले और आरामदायक मतदान केंद्रों को तैयार किया गया। इन केंद्रों में मतदाताओं के बैठने तथा जलपान की भी व्यवस्था की गयी है।यह सब मात्र इसलिए कि लोग मतदान को लेकर अपनी जिम्मेदारी को समझे और जागरूक मतदाता के रूप में हर परिस्थिति में घर से बाहर आकर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें।

Next Post

किर्गिस्तान में पढऩे वाले उज्जैन के विद्यार्थियों के साथ हिंसा

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -परिजनों को वीडियो कॉल कर बताई आपबीती, कलेक्टर बोले करेगें मदद उज्जैन। किर्गिस्तान में भारतीय मूल के विद्यार्थियों के साथ हिंसा होने का मामला सोमवार को सामने आया। उज्जैन के रहने वाले 8 विद्यार्थियों ने अपने परिजनों […]

You May Like