सोल, 31 जुलाई (वार्ता) दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल से पूछताछ के लिए उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
उन पर चुनावों में दखलंदाजी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। वकीलों की टीम ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यह वारंट स्वतंत्र वकील मिन जोंग-की के अनुरोध पर जारी किया। वह श्री यून की पत्नी किम कियोन-ही पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच का काम कर रहे हैं।श्री यून को पूछताछ के लिए पेश होने का सम्मन दो बार जारी हुआ लेकिन वे दोनों बार ही गैरहाजिर रहे।
पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने और और उनकी पत्नी ने साल 2022 के चुनावों से पहले एक जनमत सर्वेक्षण करवाया था। संदेह है कि सर्वेक्षण का काम एक राजनीतिक दलाल म्यूंग ताए -क्यूं ने निशुल्क किया और इस काम के एवज में उसने अपनी पसंद के एक व्यक्ति का नामांकन संसद में करवाया। इस मामले के अलावा यह भी आरोप है कि उनकी पत्नी ने शेयर मूल्यों को लेकर गलत जानकारी दी और ऐसा करना देश के चुनाव संबंधी कानून का उल्लंघन है।
