चुनाव घोटाला मामले में पूर्व राष्ट्रपति यून की गिरफ्तारी का वारंट जारी

सोल, 31 जुलाई (वार्ता) दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल से पूछताछ के लिए उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।

उन पर चुनावों में दखलंदाजी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। वकीलों की टीम ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यह वारंट स्वतंत्र वकील मिन जोंग-की के अनुरोध पर जारी किया। वह श्री यून की पत्नी किम कियोन-ही पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच का काम कर रहे हैं।श्री यून को पूछताछ के लिए पेश होने का सम्मन दो बार जारी हुआ लेकिन वे दोनों बार ही गैरहाजिर रहे।

पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप है कि उन्होंने और और उनकी पत्नी ने साल 2022 के चुनावों से पहले एक जनमत सर्वेक्षण करवाया था। संदेह है कि सर्वेक्षण का काम एक राजनीतिक दलाल म्यूंग ताए -क्यूं ने निशुल्क किया और इस काम के एवज में उसने अपनी पसंद के एक व्यक्ति का नामांकन संसद में करवाया। इस मामले के अलावा यह भी आरोप है कि उनकी पत्नी ने शेयर मूल्यों को लेकर गलत जानकारी दी और ऐसा करना देश के चुनाव संबंधी कानून का उल्लंघन है।

 

 

 

Next Post

थॉमस कुक इंडिया की परिचालन आय पहली तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,453 करोड़ रुपये पर

Thu Jul 31 , 2025
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक इंडिया को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिचालन से 2,453 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 2,134.3 करोड़ रुपये की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही […]

You May Like