
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रोड को नो-पार्किंग ज़ोन एवं ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को त्वरित उपचार मिल सके। निरीक्षण के दौरान तिली चौराहा-मेडिकल रोड पर अवैध रूप से रखी रेत-गिट्टी मिलने पर नगर निगम को सामग्री जप्त कर जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए। कलेक्टर ने सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करने, बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस बल बढ़ाने और मेडिकल रोड पर ऑटो-रिक्शा केवल निर्धारित स्थानों पर खड़े करने की हिदायत दी। साथ ही, स्मार्ट सिटी द्वारा बने बस स्टॉप को व्यवस्थित करने और प्रमुख सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मेडिकल रोड पर किसी भी हाल में ट्रैफिक जाम न हो।
