छतरपुर में नाले से मिला युवक का शव, साथ में मिली बाइक शुक्रवार रात से था लापता

छतरपुर। शहर के नारायणपुर रोड स्थित दक्ष कॉलेज के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव बाइक सहित नाले में पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। सिटी कोतवाली थाना पुलिस व डायल-100 की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हीरालाल कुशवाहा (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बोकना गांव, गुलगंज का रहने वाला था। मृतक बगौता क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि हीरालाल शुक्रवार रात से लापता थे और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। सुबह तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए थे।

ढढारी निवासी अशोक कुशवाहा, जो मृतक के साडू हैं, उन्होंने बताया हीरालाल शुक्रवार रात को घर नहीं लौटे थे। उनका फोन भी बंद था। हमें चिंता होने लगी और हमने आसपास पूछताछ शुरू की। शनिवार सुबह हमें पुलिस से सूचना मिली कि उनकी लाश नारायणपुर रोड के नाले में बाइक सहित मिली है।

पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है, हालांकि फोन बंद है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना है या मामला कुछ और है।

सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया,

सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बाइक के साथ नाले में पड़ा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Next Post

मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, SDRF ने निकाला शव

Sat Jul 26 , 2025
बैतूल। जिले के ग्राम चौकी देवगांव में शनिवार को मछली पकड़ने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान भीमराव गन्नु आहाके उम्र 35 वर्ष निवासी चौकी देवगांव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमराव सुबह करीब 10 से 11 बजे […]

You May Like