केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान, निजी वाहनों के लिए बड़ी राहत; ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप से मिलेगा लाभ
नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025
सड़क यात्रा को और भी सुगम और किफायती बनाने के लिए केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से FASTag आधारित वार्षिक पास की सुविधा शुरू की जाएगी। यह पास निजी, गैर-व्यावसायिक वाहनों (जैसे कार, जीप और वैन) के लिए होगा और इसकी कीमत ₹3,000 निर्धारित की गई है। यह पहल उन लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी जो अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा से गुजरते हैं, क्योंकि इससे उन्हें बार-बार टोल भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी, और यात्रा का समय भी बचेगा।
यह नया वार्षिक पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल तक या 200 ट्रिप तक वैध रहेगा, जो भी पहले हो। यानी, यदि आप एक साल के भीतर 200 ट्रिप पूरे कर लेते हैं, तो पास की वैधता समाप्त हो जाएगी, और यदि 200 ट्रिप पूरे नहीं होते हैं तो भी एक साल बाद पास निष्क्रिय हो जाएगा। इस पास को ‘राजमार्ग यात्रा’ मोबाइल ऐप या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से सक्रिय किया जा सकेगा। गडकरी ने बताया कि इस पास से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले निजी वाहन मालिकों को काफी बचत होगी, क्योंकि पहले उन्हें ₹10,000 तक का टोल चुकाना पड़ता था, जो अब ₹3,000 में ही कवर हो जाएगा। यह कदम टोल विवादों को कम करने और टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने में भी मदद करेगा।

