सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर बहता है घरों के सामने

मामला वार्ड 41 के सम्राट नगर का
लाइन डालने के बावजूद है परेशानी

इंदौर: नगर निगम शहर में विकास करती है लेकिन उससे उठने वाली शिकायतों का काम नहीं करती और न ही रखरखाव पर ध्यान देती है जिसके चलते आम जनता को परेशान होती ही है. साथ ही आम जनता वसूल हुआ पैसा व्यर्थ जाता है.वार्ड क्रमांक 41 के सम्राट नगर में भी नगर निगम द्वारा विकास किया गया और इन कार्यों में सीवरेज लाइन महत्वपूर्ण कार्य बताया गया था. जब यहां कार्य किया जा रहा था तब ड्रेनेज लाइन से संबंधित लोगों की समस्या खत्म हो रही थी और लग रहा था कि अब क्षेत्रवासियों को किसी भी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

सीवरेज लाइन डालने के बाद कुछ ही दिनों में किए गए कार्य की पोल खुलने लगी. डाली गई सीवरेज लाइन बिना अनुभव और बिना तकनीक के बिछा दी गई. क्षेत्र की गलियों की आखिरी छोर से मुख्य मार्ग जहां लाइन का फ्लो निकासी होना चाहिए था लेकिन सीवरेज के पाइप कई जगह से ऊंचे नीचे डाले जाने के कारण सीवरेज का का पानी आगे की और निकास नहीं हो पाता. इस कारण चेंबर ओवरफ्लो कर घरों के सामने बहने लगते हैं. करीब 10 वर्ष पहले क्षेत्र में यहां कार्य किया गया था तब से लेकर अब तक लोगों के लिए यह समस्या बनी हुई है.

इनका कहना है
बार-बार लाइन चौक हो जाती है. हर चार-पांच दिन में सफाई कर्मियों को बुलाना पड़ता है. पार्षद का कहना है कि आप लोग वोट नहीं देते हैं इसलिए कार्य नहीं करवा रहा.
– अब्दुल ग़फ़ूर
गंदगी सड़क पर बहती हैं जिस कारण आये दिन बच्चे बीमार हो रहे हैं. बरसात में पानी घुटने तक भर जाता हैं. चेम्बर का मिक्स पानी घरों में घुस जाता हैं कोई देखने वाला नहीं.
– मोहम्मद जुबेर
हम सभी क्षेत्रवासी यह चाहते हैं कि इस लाइन को सही तरीके से डाल दी जाए ताकि समस्या खत्म हो सके. लाइन तो डाली है लेकिन इससे फायदा किसी को नहीं पहुंच रहा.
– रफीक खान

समस्या बताने मेरे पाए आएं
मैंने जहां काम किए हैं वहां आप क्यों नहीं जाते, उन्होंने आपको समस्या बताई लेकिन वह मेरे पास क्यों नहीं आते. इस बार चुनाव में जनसंपर्क करने में वहां गया ही नहीं मैं वहां से वोट भी नहीं मांगे.
– प्रणव मंडल पार्षद

Next Post

निगमायुक्त ने बावड़ी सफाई कार्य मे किया श्रमदान

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नागरिकों को वर्षा जल को सहेजने दिलाई शपथ निरीक्षण के दौरान पहुंचे ऐतिहासकि लालबाग इंदौर: निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह निरीक्षण के दौरान वर्षा जल सहेजने के लिए शहर की वाटर बॉडी, बावड़ी कुएं तालाब […]

You May Like