कोटा गई महिला के घर लाखों की चोरी, नकदी-जेवरात उड़ाए

विदिशा। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात को रॉयल सिटी कालोनी के एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात लोगों ने लाखों रूपये की चोरी को अंजाम दिया है. फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार बीती रात को रॉयल सिटी कालोनी में रहने वाले सोवना जरारिया अपनी बच्ची को छोडऩे कोटा गई हुई थी. घर पर ताला लगा हुआ था इसी का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने सूने घर का ताला तोडक़र लाखों रूपये का सामान चुरा कर ले गए. वापस आने के बाद गुरुवार को चोरी होने का पता चला है घर की हालत देखकर सोवना ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. शोभना ने बताया कि अलमारी से करीब 30 हजार नगदी,सोने और चांदी के कुछ आभूषण गायब होना बताया गया है. सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एफएसएल टीम ने भी मौके से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में चोरी की घटना को लेकर दहशत का माहौल है. रॉयल सिटी जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली कॉलोनी में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रहवासियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Post

अनुसूचित जनजाति की महिला को पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

Thu Jul 17 , 2025
नई दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि अनुसूचित जनजाति समुदाय की महिला को भी अपने भाइयों की तरह पैतृक संपत्ति में समान हिस्सा पाने का अधिकार है। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने अनुसूचित जनजाति की महिला धैया के कानूनी उत्तराधिकारी […]

You May Like