
ग्वालियर। ग्वालियर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। 20 सेकंड में तीन ट्रक उसके पैरों के ऊपर से गुजरे।इलाज के दौरान देवेंद्र जाटव नाम के इस युवक की मौत हो गई। सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हुई है। गोल पहाड़िया नवग्रह कॉलोनी के पास की यह घटना है। यह जनकगंज थाना क्षेत्र का मामला है। होटल पर सब्जी लेने जा रहे उक्त व्यक्ति को ट्रक ने कुचला। यही नहीं 20 सेकंड में उस युवक के पैरों के ऊपर से तीन ट्रक कुचलते हुए निकल गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर तलाश शुरू कर दी है।
