सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, चार लोग घायल

जबलपुर, 17 मई  मध्यप्रदेश के जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में नागपुर-रीवा राजमार्ग पर आज एक ट्रक के अनियंत्रित हाेकर मोटरसायकल के ऊपर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जबलपुर से मैदा लोड करके एक ट्रक नरसिंहपुर के गोटेगांव जा रहा था। तभी नागपुर-रीवा राजमार्ग पर तिलवारा बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी।

इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसायकल के ऊपर पलट गया, जिससे बरगी क्षेत्र के निवासी मोटरसायकल चालक रवि झारिया (50) की मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक, सहचालक और दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर यादव ने केजरीवाल को घेरा

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 17 मई  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए आज कहा कि वे समूचे मामले […]

You May Like

मनोरंजन