20 दिनों से नालियों का कभर हटाने के बाद ननि सफाईकर्मी ढकने से कर रहे परहेज, खिलाडिय़ों ने ननि आयुक्त का ध्यान कराया आकृष्ट
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 16 मई। पिछले माह ननि आयुक्त डीके शर्मा ने बैढऩ शहर के इकलौते स्टेडियम का औचक निरीक्षण करते हुये नालियों की साफ-सफाई करने के लिए निर्देशित करते हुये स्टेडियम की बदत्तर हालत देखकर नाराजगी व्यक्त किये थे। नालियों की सफाई के बाद आज तक कभर से नही ढकी गई।
दरअसल बैढऩ में स्थित राजमाता चुनकुमारी स्टेडिम अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। यहां पहले घास थी और इसी के चलते स्टेडिम का शान बढ़ा हुआ था। सुबह-शाम स्टेडियम में खिलाडिय़ों की जमघट भी लगता था। लेकिन धीरे-धीरे उक्त स्टेडिम ननि के अमले की लापरवाही से अपना अस्तित्व खो रहा है। वही पिछले माह ननि आयुक्त डीके शर्मा ने स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर भारी नाराजगी जाहिर करते हुये नालियों की साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया था। जहां ननि के सफाईकर्मियों ने नालियों का कभर हटाकर साफ-सफाई किया। लेकिन 20 दिनों बाद भी नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जबकि इन दिनों समर कैंप भी चल रहा है। सुबह-शाम समर कैंप के अलावा शहर के अन्य खिलाड़ी भी अभ्यास के लिए आते हैं। आउटडोर खेल क्रिकेट, फुटबॉल खेलते समय बैलेंस बिगडऩे पर नालियों में गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार खिलाड़ी बाल-बाल गिरने से बचे भी हैं। खिलाडिय़ों ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
इनका कहना:-
करीब 20 दिनों से नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जहां खेलते वक्त नालियों में गिरने की आशंका बनी रहती है। नालियों की साफ-सफाई करने के बाद कभर से ढकने के लिए ननि का सफाई अमला भूल गया।
श्लोक पाण्डेय
खिलाड़ी, निवासी, बैढऩ
इनका कहना:-
स्टेडियम की हालत दिनों दिन खराब हो रही है। ननि स्टेडियम तरफ विशेष ध्यान नही दे रहा है। जिसके चलते स्टेडियम में अनेक ों समस्याएं निर्मित हो रही है। स्टेडियम को केवल खेल तक के लिए ही सुरक्षित रखा जाए।
अनीश यादव
खिलाड़ी, निवासी, बैढऩ