जबलपुर। सिविल लाइन थाने से एक संदेही पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में उसे दबोच लिया गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चोरी के मामले में सिहोरा-खितौला क्षेत्र के रहने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया और सिविल लाइन थाने लाकर पूछताछ की। सुबह नाबालिग भाग निकला। आरक्षक की नजर बेंच में पड़ी तो उसके होश ही उड़ गए। इसके बाद नाबालिग की तलाश शुरू की गई और चंदी घंटे में उसे दबोच लिया गया। पुलिस इस घटनाक्रम से इंकार कर रही है।