युवा कांग्रेस ने हनुमानताल थाना घेरा  बिगड़ती कानून व्यवस्था का विरोध

जबलपुर। बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में युवा कांग्रेस ने हनुमानताल थाने का घेराव किया। संगठन के अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारीयो की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर पुलिस के अधिकारियों को क्षेत्र में हो रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, चोरी, लूट,  व चाकू बाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई।  साथ ही मांग पूरी न होने पर संगठन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान युवा काँग्रेस अध्यक्ष विजय रजक, संजय अहिरवार, रिजवान अली, राजेश दीवान, मनोज ठाकुर, अजय चक्रवर्ती, शुभम रजक, शुभांशु कनोजिया, अमित मिश्रा, देवदास बघेल, अर्जुन बंसकाक, राहुल यादव,अजय बेन, मो.अली, अमीर पहलवान,  विनय पटेल,सुमित गुप्ता, डी. के.,  रवि रजक, दुर्गेश पटेल, एजाज अंसारी, अदनान, ऋतिक वंशकार, धर्मेंद्र चक्रवर्ती, कौशल चक्रवर्ती, सूरज चौधरी, आदि जन उपस्थित थे।

Next Post

आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर दांव लगाते चार धराए  31 हजार नगद, टीव्ही, टैबलेट, आठ मोबाइल जप्त

Thu May 16 , 2024
जबलपुर। क्राईम ब्रांच की टीम ने हनुमानताल व कैंट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर दांव लगाते चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक टीव्ही, एक टैबलेट, आठ मोबाईल व 31 हजार सात सौ रुपये की नगदी […]

You May Like