नियुक्तियों मेें फर्जीवाड़ा, कई अधिकारी नपे

भर्ती प्रक्रिया निरस्त, गड़बडिय़ां हुईं उजागर,  27 उम्मीदवारों का हुआ था चयन

जबलपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर में सहायक समिति प्रबंधक से समिति प्रबंधक के पद पर भर्ती प्रक्रिया में भारी गड़बडिय़ां सामने आने के बाद  कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति द्वारा चयनित 27 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में चयन प्रक्रिया का परीक्षण किया गया। जिसमें कई अनियमितताएँ पाई गई। चयन प्रक्रिया नितांत दूषित पाए जाने पर कलेक्टर सक्सेना इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। साथ ही दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।   साथ ही मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियमधाराओं के के तहत् जारी किये गये कर्मचारी सेवा नियोजन, निबंधन कार्यस्थिति, नियम  का पालन नहीं किया गया।

इन पर गिरी गाज

कलेक्टर सक्सेना ने जाँच के आधार पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही भी की, जिसमें पदोन्नति की कार्यवाही में विसंगति का परीक्षण लापरवाही पूर्वक करने वाले अधिकारियों में आशीष शुक्ला, सहकारी निरीक्षक, सहकारिता, प्रशांत कौरव तत्कालीन वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, जिला सिंगरौली, संभागीय संयुक्त आयुक्त सहकारिता पी के सिद्धार्थ को निलंबित किया गया।

स्थापना प्रभारी ने जानबूझकर किया नजर अंदाज

स्थापना प्रभारी सुभाष पचौरी द्वारा समस्त प्रक्रिया को जानबूझ कर नजरअंदाज करने पर पचौरी द्वारा समय-समय पर शासन द्वारा जारी किए गए परिपत्रों के साथ साथ वर्तमान नियमों एवं विनियमों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संजान में जान बूझ कर नहीं लाया गया। अत: सुभाष पचौरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी बरती लापरवाही

तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जबलपुर वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, नरसिंहपुर देवेन्द्र कुमार राय के कार्यकाल में संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सम्पादित की गई। श्री राय द्वारा कर्तव्य निष्पादन में गंभीर लापरवाही बरती गई है। अत: देवैद्र कुमार राय तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जबलपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जाँच संस्थित करने का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है।

नियुक्ति आदेश, इन्हें नोटिस जारी

चंद्रशेखर पटले, तत्कालीन सहायक प्रबंधक, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक, जबलपुर वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, जबलपुर को संभागीय संयुक्त पंजीयक सहकारिता विभाग के गोलमोल अनुमोदन को भी नजर अंदाज कर नियुक्ति आदेश जारी किए जाने के कारण इनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

 

Next Post

बीसी के लिए दिए साढ़े 52 लाख हड़पे

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जीसीएफ से रिटायर्ड कर्मी से विश्वासघात अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज जबलपुर। जीसीएफ से रिटायर्ड कर्मी को अपने जीवन भर की जमा पूंजी बीसी में लगाना उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसके साथ विश्वासघात हो […]

You May Like