रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार आयोजित

ग्वालिर: ग्वालियर स्टेशन के कोचिंग डिपो में मंगलवार को संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।संरक्षा अभियान के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समझाया गया।

सेमिनार में विद्युत, परिचालन, सिग्नल तथा संरक्षा विभाग के 45 कर्मचारियों ने भाग लिया। संरक्षा बैठक के दौरान हॉट एक्सल की पहचान एवं मिलने पर कार्यवाही, ड्यूटी के दौरान ट्रैक के बगल की झाड़ियो में आग लगने तथा मालगाड़ी के वैगन में धुँआ आग लगने पर लोको पायलट द्वारा की जानी वाली कार्यवाही, सिग्नल पास एट डेंजर का कारण एवं बचाने का तरीका, दुर्घटना होने पर वगल वाली लाइन का बचाव करना, आग क्या है तथा कितने प्रकार की होती है इंजन तथा गाड़ी में आग लगने पर क्या कार्यवाही करेंगे, स्टॉप सिगनल का अचानक लाल होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, कैटल रन ओवर के दौरान इंजन को सेफ कर संचालन सहित अन्य संरक्षा सम्बंधित जानकारियों को साझा करने सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान स्टेशन मेनेजर जीएस राठौर, स्टेशन प्रबंधक शनिचरा आरके शर्मा, संरक्षा सलाहकार एके दत्ता, एसके अग्रवाल, परिचालन निरीक्षक आरके वर्मा, वरिष्ठ खंड अभियंता सिग्नल कृष्णा मोहन उपस्थित थे।

Next Post

भगवान महाकाल की पूजा कर प्रार्थना की है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने: धीरेंद्र शास्त्री

Wed May 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकाल मंदिर के दर्शन कर गर्भगृह से की पूजा उज्जैन: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को उज्जैन आए। वे इंदौर में भागवत कथा के दौरान यहां पहुंचे। सुबह […]

You May Like