मोदी और नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर किया नमन

नयी दिल्ली 06 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर नमन किया है और भारत के निर्माण में उनके आदर्श और सिद्धांत को बहुमूल्य बताया है।

श्री मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “राष्ट्र के अमर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं।”

वहीं, श्री नड्डा ने लिखा, “अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों और कार्यों से माँ भारती को गौरवान्वित करने वाले महान विचारक, करोड़ो कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म-जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन करता हूँ। जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त करने के लिए श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्षरत रहे। कश्मीर से धारा-370 हटाकर उनके स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में हमारी सरकार ने साकार किया है।”

उन्होंने लिखा, “माँ भारती की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए दिया गया आपका अमर बलिदान अनंतकाल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।”

भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक एवं हमारे पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। अखंड भारत के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले, राष्ट्रवाद के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक एवं महान शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।”

गौरतलब है कि शिक्षाविद्, चिन्तक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म छह जुलाई 1901 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था।

 

Next Post

पाकिस्तान में 10 दिनों में बारिश और बाढ़ से 66 लोगों की मौत, 127 घायल

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 06 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तान में 26 जून से मूसलाधार की बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 66 लोगों की मौत हुयी है और 127 अन्य घायल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) […]

You May Like