मध्यांचल ग्रामीण बैंक फतेहपुर से 41 लाख नगद लुटे

 

नवभारत न्यूज

 

विनय असाटी/दीपक गर्ग

 

दमोह. जिले के मगरोन थाना की फतेहपुर चौकी अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर और कर्मचारी से मारपीट कर लाखों रुपए की लूट कर लेना का मामला मंगलवार रात को सामने आया है. घटना की जैसे ही जानकारी फतेहपुर चौकी पुलिस को लगी, तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना अवगत कराई.जहां मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी हटा नीतेश पटेल सहित और भी आसपास की पुलिस पूरी लूट की वारदात की बारीकी से जानकारी में लेने के लिए जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 41 लाख की लूट बताई जा रही है, लेकिन पुलिस खबर लिखे जाने तक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही हैं और जांच में जुटी हुई है. बता दे की बेखोफ अज्ञात आधा दर्जन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो घटनास्थल पर दो-तीन 100-100 रूपये के नोटों की गड्डियां भी नालियां में मिली है. मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों के बताएं अनुसार बताया गया कि बैंक के कपिल कुमार रैकवार और डेली बेस पर लगे चौकीदार रोहित विश्वकर्मा से मारपीट की वारदात हुई है,जहां पुलिस दोनों से जानकारी लेने में लगी हुई है.

Next Post

गड्ढे भरके मलवा सडक़ पर भूले जिम्मेदार

Wed May 15 , 2024
जबलपुर। सीवर लाइन एवं अन्य कार्यों  के लिए नगर प्रशासन द्वारा गड्ढे खोदना अब आम बात बन चुकी है। परन्तु कार्य हो जाने के बाद उस गड्ढे को खुला या भरकर उसका मलवा सडक़ों पर छोडक़र चलते बनना प्रशासन की आदत बन गई है। इसकी तस्वीर तैय्यबअली चौराहे पर दिखने […]

You May Like