सीहोर, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर में आज बच्चा चोरी के संदेह में दो संदिग्ध व्यक्तियों की पिटाई का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार सीहोर क़े जमुनिया रोड पर गेंहू के सायलो केंद्र के पास आज लोगों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को घूमते हुए देखा था। बताया जाता है कि इनमें से एक व्यक्ति ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे। इस दौरान लोगों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया और जमकर खबर ले ली। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी भीड़ की पिटाई जारी रही। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले में लोगों ने बताया कि दो दिन पहले कुछ युवक आए थे, जिनमें महिला के कपड़ों वाला व्यक्ति भी शामिल
था। इन लोगों में से एक व्यक्ति भगवान ने जबरदस्ती एक बच्चे को गोद में उठा लिया था और 4 हजार रुपए लेने के बाद ही बच्चे को छोड़ा था। आज फिर ये लोग क्षेत्र में दिखे तो लोगों ने उनको खंभे से बांधकर जमकर इस कृत्य को अंजाम दिया।
मामले में पुलिस की पूछताछ में पीड़ितों ने अपना नाम चांदबढ़ निवासी भगवान सिंह (35) और कमल नाथ (32) बताया है। उन्होंने कहा कि वो बहरूपिए हैं। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि दोनों व्यक्तियों में से भगवान नाम का एक व्यक्ति दो दिन पहले क्षेत्र में आया था और एक बच्चे को ले जा रहा था उसे छोड़ने की एवज में चार हजार रुपये ले गया था। शुक्रवार को इसी तरह का प्रयास करने की फिराक में घूम रहे थे। इस दौरान लोगों की भीड़ ने दोनों को पकड़ कर बांध दिया और जमकर मारपीट कर दी।
मंडी टीआई माया सिंह के अनुसार पीड़ित चांदबढ़ गांव के रहने वाले हैं। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों में से एक व्यक्ति दो दिन पहले जमुनिया रोड क्षेत्र से एक बच्चे को ले जा रहा था। जिसे छोड़ने की एवज में चार हजार रुपये लेकर गया था। पुलिस ने जितेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला कायम किया है। इसके अलावा इन लोगों से मारपीट करने वाले जितेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी क्रॉस केस कायम किया है। वहीं एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

