एसपी की कार्रवाई में आधा सैकड़ा कोल,रेत वाहन जप्त

आधी रात को बैढऩ-बरगवां मार्ग में एसपी ने दी दबिश, ट्रांसपोर्टरों में मचा हड़कंप , एसपी की पहली कार्रवाई

सिंगरौली: रविवार एवं सोमवार की आधी रात को पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने सीएसपी पीएस परस्ते, टीआई अर्चना द्विवेदी एवं विंध्यनगर टीआई शिवपूजन मिश्रा के साथ बैढऩ-बरगवां मार्ग में अचानक दबिश देते हुये कोयला एवं राखड़ तथा रेत का परिवहन कर रहे दर्जनों वाहनों को जांच कर जप्त कर लिया। वही बरगवां एवं जियावन थाने की पुलिस ने भी इसी तरह की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई में आधा सैकड़ा वाहन पकड़े गये हैं।दरअसल पुलिस अधीक्षक के यहां लगातार शिकायते मिल रही थी कि कोयला, राखड़ एवं रेत का रात के समय परिवहन करने वाले वाहनों की ईटीपी की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद खनिज एवं गौण खनिजों का परिवहन किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने बीती रात पुलिस अधिकारियों के साथ सबसे पहले बैढऩ के माजन मोड़ से लेकर टोल प्लाजा तेलदह तक आने जाने वाले कोयला, राखड़ एवं रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की गई। जहां कई कोल वाहनों को पकड़ा गया।

जिनकी संख्या 1 दर्जन है। जिनमें से वाहन क्रामंक जेएच 03 एएन 7175, यूपी 64 बीटी 8343, सीजी 15 ईसी 4488, यूपी 64 टी 5067, यूपी 53 ईटी 9922, यूपी 64 बीटी3446 यूपी बीटी 4564, यूपी 64 बीटी 4715, यूपी 65 एलटी 0250, यूपी 65 एलटी 0134, यूपी 64 बीटी 4839, सीजी 15 ईबी 2689 कार्रवाई में शामिल हैं। जप्त वाहनों का कोतवाली बैढऩ एवं एनसीएल बाउण्ड्री बिलौंजी में खड़ा कराया गया है। इसी तरह जियावन टीआई राजेन्द्र पाठक ने पुलिस टीम के साथ वाहनों का जांच किया। जिसमें 7 राखड़ वाहन व्होभर लोड , 4 कोल वाहन एवं 1 हाईवा रेता वाहन पकड़े गये। इनके पास ईटीपी की समय सीमा समाप्त हो गई थी। वही बरगवां टीआई विद्यावारिधि तिवारी ने 21 कोल वाहन एवं 2 रेत का परिवहन करते पकड़े गये। वही विंध्यनगर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा की टीम ने एक हाईवा से भरा रेता एवं एक वल्कर राखड़ के साथ पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक जप्त किये गये वाहनों के ईटीपी का समय सीमा समाप्त हो गई थी। वही देवसर क्षेत्र में ओव्हर लोड जप्त किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक के इस अचानक कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है।
जिले में एसपी की पहली कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक निवेदिता ने लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में पदभार ग्रहण की थी। जहां लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एसपी ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया। बीती रात करीब 1 बजे पुलिस टीम के साथ अचानक बैढऩ शहर का हालचाल लेते हुये कोल, रेत एवं राखड़ वाहनों के परिवहन के पर नजरे दौड़ाई। जहां उक्त एक-एक वाहनों का जांच पड़ताल शुरू कर करते हुये जिन वाहनों में दस्तावेज की कमियां पाई गई। उन्हें कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक की जिले में इस तरह की पहली कार्रवाई है। इस कार्रवाई से सबसे ज्यादा लापरवाह ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा है। अब जप्त वाहनों की जांच पड़ताल खनिज विभाग करेगा।
इनका कहना
रात में गस्त पर निकली जहां रेत, कोयला एवं राखड़ का परिवहन कर रहे वाहनों के पास ईटीपी है कि नही और परिवहन वैध या अवैध किया जा रहा है इसकी जांच की गई । जहां दस्तावेजों में कमी मिलने पर 50 वाहनों को कार्रवाई के लिए थानों में सुरक्षित खड़ा कराया गया है।
निवेदिता गुप्ता
पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली

Next Post

अपनी जगह बताकर नाले में किया कब्जा

Tue May 14 , 2024
महाराणा प्रताप वार्ड में ननि ने की रातों रात कार्यवाही  जबलपुर: शहर के अंदर अपने घरों के बाहर बने नाली और नालों के ऊपर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है, जिससे शहर में बनी नालियों से पानी की निकासी बंद हो जाती है जिसके चलते  बरसात में जल प्लावन […]

You May Like