ट्रेलर के टेम्पो पर पलटने से तीन लोगों मौत, चार घायल

हनुमानगढ़, (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र में सोमवार को मिट्टी से लदा एक ट्रेलर एक टेंपो पर पलटने से चालक और उसमें सवार एक अधेड़ और उसकी पोती की मौत हो गयी, जबकि दो महिलायें और दो बच्चे घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चुरू जिले में राजगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव जाखौद निवासी राजपाल सिंह अपने रिश्तेदार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये परिवार सहित नाेहर आया था। नोहर रेलवे स्टेशन से वह टेम्पो से आपूवाला के लिये रवाना हुए। अपराह्न करीब चार बजे सहारणों की ढाणी के पास मिट्टी से लदा एक ट्रक ट्रेलर टेंपो पर पलट गया, जिसके कारण टेम्पो में सवार राजपाल, आरुषि और टैम्पो चालक शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुमन, रौनक, प्रद्युम्न और रेखा को घायलावस्था में टैम्पो से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस के अनुसार रेखा, रौनक और प्रद्युम्न को प्राथमिक उपचार के बाद बड़े अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जायेगा।

Next Post

ऑपरेशन सिंधु: ईरान से 290 भारतीय, एक श्रीलंकाई नागरिक दिल्ली पहुंचे

Tue Jun 24 , 2025
नयी दिल्ली, (वार्ता) ऑपरेशन सिंधु के तहत 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को ईरान से एक विशेष उड़ान से सोमवार शाम नयी दिल्ली पहुंची। इसके साथ ही अब तक 2,003 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने […]

You May Like