भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम टीटी नगर स्थित अटल पथ पर आयोजित हुआ। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर यह वृहद आयोजन रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाखापत्तनम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उनके संबोधन का भी सजीव प्रसारण किया गया।
केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सांसद खजुराहो वीडी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रमुख सचिव आयुष सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।