झाबुआ। झाबुआ विसं अंतर्गत मतदान के पूर्व एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि युवती को भगा ले जाने के मामले का निराकरण नहीं करने की बात को लेकर तीन लोगो ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में राणापुर पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश सेंगड़ ने रिपोर्ट में बताया की वो ग्राम भोरकुंडिया रहता है तथा आदर्श कालेज झाबुआ से एमए द्वितीय सेमेस्टर की पढाई कर रहा है। 12 मई को शाम 7 बजे के करीब में व मेरा काका कैलाश पिता केशरसिह चौगंड हमारे गांव में ही मेरे काका के नये वाले घर के बाहर बैठे थे, तभी पास की ही राठौड की दुकान के पास हमारे गांव का ही आकाश पिता मेहताबसिह भयडिया आया तो मेरे काका कैलाश ने आकाश को बोला की मेरी भतिजी रोशनी गाडरिया को तु करीबन 2 माह पहले भगाकर ले गया था, उसका निराकरण तु क्यो नही करता है, तो आकाश ने बोला की मैंे कोई निराकरण नही करुगा कहकर मेरे काका कैलाश को गाली गुप्ता देकर वहा से आकाश चला गया, उसके बाद में व मेरा काका कैलाश हम दोनो मेरे काका कैलाश के गांव मे ही स्थित पुराने वाले घर पर चले गये, कि रात्रि करीबन 11 बजे मेरा काका कैलाश घर से बाहर बाथरुम करने के लिये निकला मेरे काका घर के बाहर लाईट लगा हुआ था, इतने में ही गांव का ही आकाश पिता मेहताब भयडिया, सुनील पिता बालु चौंगड व आयुष पिता राजु चौंगड निवासीगण भोरकुंडिया के मोटर सायकल से तीनो आये और उन्होने अपनी मोटर सायकल को सुनील के घर के पास खड़ी करके वहा से पैदल पैदल मेरे काका कैलाश के घर के सामने आये उस समय मे भी जाग रहा था तथा में भी घर के बाहर निकला ही था कि मैेने मेरे काका कैलाश के घर के बाहर लगी लाईट के उजाले मे देखा कि आकाश भयडिया मेरे काका कैलाश के पास आया और आकाश ने जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिये देशी कट्टे से मेरे काका कैलाश के उपर फायर कर दिया, जिससे कट्टे का राउंड मेरे काका कैलाश को सिर में लगा जिससे मेरे काका कैलाश की सिर में गंभीर चोट आई बाद आकाश भयडिया, आयुष व सुनील चौंगड तीनो वहा से अपनी मोटर सायकल पर बैठकर भाग गये घटना मेने व मेरी काकी भुरलीबाई ने देखी व अपने परिवार वालो को खबर की, बाद मेरे काका कैलाश को ईलाज के लिये मेरे परिवार के मुकेश चौंगड की तुफान गाडी करके उदयगढ शा. अस्पताल लेकर गये जा रहे थे कि उदयगढ पहुचते ही मेरे काका कैलाश की मौत हो गई बाद मेरे काका कैलाश के शव को लेकर रानापुर आये जहा मेरे काका कैलाश के शव को सरकारी अस्पताल के मरचुरी रूम में रखवाया। मेरे काका कैलाश की हत्या आकाश, सुनील तथा आयुष निवासी भोरकुंडिया ने मिलकर की है। पुलिस ने आकाश भयडीया, सुनील चोंगड़, आयुष चोंगड के खिलाफ धारा 302,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच आगे की दिशा में बढेगी।
Next Post
5 घंटे तक 40 डिग्री से ज्यादा रहा शहर का तापमान
Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 42 पर पहुंचा दिन का पारा ग्वालियर। एक बार फिर से ग्वालियर में दिन का तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले लगातार चार दिनों तक दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही बना हुआ […]

You May Like
-
6 months ago
विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी है भारत की संस्कृति