महेश राठौर
झाबुआ। 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई सोमवार को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाई। जिले में शाम 5 बजे तक 70.41 प्रतिशत मतदान हुआ। वही समाचार लिखे जाने तक शाम 6 बजे मतदान समाप्ति के बाद तक जिले के कई मतदान केंद्रो पर कतार लगी थी, जहां मतदानकर्मी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया संपन्न करवा रहे थे। मतदान में पहले स्थान पर थांदला, दुसरे स्थान पर पेटलावद और तीसरे स्थान पर झाबुआ विसं रही। इसी के साथ संसदीय सीट के भावी संांसद के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया। आदिवासी अंचल में सुबह से दोपहर तक चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में चली आंधी और मतदान समाप्ति के अंतिम समय में कही कही रिमझिम बारिश में भी शहरी और ग्रामीण मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचते दिखाई दिये। दोपहर के समय जिले के अनेक मतदान केंद्रों पर मतदान की गति धमी थी, परंतु समय के साथ धीरे-धीरे अंचल के मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में भागीदारी की। इस संसदीय सीट पर कांग्रेस और भाजपा सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन इसमें से एक प्रत्याशी ने तीन दिन पहले कांग्रेस को समर्थन दिया है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। अबकी बार कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट को पुनः हासिल करने के लिए पुरी ताकत झोकी है। यह चुनाव कई मायनों में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के लिए दशा और दिशा तय करने वाला साबित होगा। मतदान समाप्ति के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये है। इन दावों का खुलासा 4 जून को परिणाम आने पर ही पता चलेगा। जिले के मतदान केंद्रों पर पुलिस की कडी संुरक्षा व्यवस्था के चलते मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
रतलाम-झाबुआ सीट पर दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इस संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने सुबह 9 बजे के करीब गोपाल कालोनी स्थित गोपाल मंदिर परिवार के साथ पहुंचे, यहां उन्होने गोपाल प्रभु की पूजा अर्चना की उसके बाद वे परिवार के साथ लोक निर्माण उपखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां मतदान केंद्र पर भूरिया की पत्नी कल्पना भूरिया, पुत्र झाबुआ विधायक डा. विक्रांत भूरिया, डा. भूरिया की पत्नी डा शीना भूरिया ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने अपने पति के साथ ग्रह ग्राम डोबलाझीरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ढेबर के दुल्हे और खंडियाखाल की दुल्हन ने निभाया फर्ज
रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ विधानसभा अंतर्गत ग्राम ढेबर बडी उंडवा फलिये के निवासी दिवान पिता कसन डामोर का विवाह 14 मई को होना है। विवाह के एक दिन लोकतंत्र के महापर्व में दिवान अपने परिजनों के साथ उंडवा फलिया स्थित मतदान केंद्र पहुंचा जहां दिवान के साथ ही परिजनों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिवान ने बताया कि 14 मई को ग्राम देवझिरी बारात लेकर जायेगे। दिवान ने कहा कि शादी समारोह के दौरान स्वसं के साथ परिवार ने दुसरे काम छोड सबसे पहले मतदान किया और उसके बाद झाबुआ शहर में परिजनों के साथ खरीददारी करने आये है। वही पेटलावद विसं अंतर्गत ग्राम खंडियाखाल की मनीषा पिता कसनिया डामोर का विवाह 12 मई को हुआ। जिसकी 13 मई को विदाई थी, विदाई के पूर्व मनीषा ने परिजनों के साथ अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मतदान केंद्र पर मनीषा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत भी किया।
मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाया
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अनेक मतदान केंद्रों का आकर्षक ढंग से सजाया था। झाबुआ शहर में भी नेहरू मार्ग, दिलीप क्लब,, जल संसाधन विभाग आदि मतदान केंद्रों को आकर्षक रूप से सजाया था। मतदान केंद्रों पर ना केवल सजावट की गई, बल्की धूप से बचाव के लिए छायादार टेंट, बैठने के लिए कुर्सियां, शीतल पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था भी की गई। इन केंद्रो पर की गई व्यवस्थाओं को देख यहा पहुंचे मतदाताओं ने प्रसंन्नता व्यक्त की।
कही धीमा तो कई तीव्र गति से हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की विधानसभाओं में बनाये गये मतदान केंद्रों पर कही धीमा तो कही तीव्र गति से मतदान हुआ। झाबुआ विसं अंतर्गत ग्राम कयडावद बडी स्कूल पर चार मतदान केंद्र बनाये गये थे, यहां 7 से 11 बजे तक कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थें। इस अवधी में एक मतदान केंद्र पर 794 मतदाताओं मे ंसे 370 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थें। वही पास के दुसरे मतदान केंद्र पर 677 मतदाताओं में से 270 मतदाता वोट डाल चुके थे। तीसरे मतदान केंद्र पर 748 मतदाताओं में से 288 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। यहां के चौथे मतदान केंद्र पर 1381 मतदाताओं में से 400 मतदाताओं ने वोट डाला जिनमें 164 पुरूष और 236 महिलाएं शामिल थी। ग्राम खेडी के तीन मतदान केंद्रों पर 7 से 11 के बीच एक मतदान केंद्र पर 884 मतदाताओं में से 305 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 150 पुरूष और 155 महिलाएं शामिल थी। दुसरे मतदान केंद्र पर 776 मतदाताओं में से 321 मतदाताओं ने वोट किया। जिनमें 155 पुरूष और 166 महिलाएं शामिल है। तीसरे मतदान केंद्र पर 978 मतदाताआंें में से 325 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 150 पुरूष और 175 महिलाएं शामिल हुई। ग्राम गेलरबडी स्कूल स्थित दो मतदान केंद्र थें। एक मतदान केंद्र पर 867 मतदाताओं में से 306 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 133 पुरूष और 173 महिलाएं सम्मिलित हुई। दुसरे मतदान केंद्र पर 745 मतदाताओं में से 280 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 137 पुरूष और 143 महिलाएं शामिल हुई। ग्राम मिंडल स्थित मतदान केंद्र पर 7 से 1 बजे तक 1 हजार 87 मतदाताओं में से 607 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 301 पुूरूष और 306 महिलाएं शामिल हुई। वही झाबुआ शहर के पुराने जनसंपर्क कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सुबह 7 से 1 बजे तक 338 मतदाताओं में से 295 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 146 पुरूष और 149 महिलाएं सम्मिलित हुई। जल संसाधन विभाग स्थित मतदान केद्र पर इस दौरान 539 मतदाताओं में से 192 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 102 महिलाएं और 90 पुरूष शामिल हुए। वही दिलील क्लब स्थित मतदान केंद्र पर 1.44 बजे तक 978 मतदाताओं में से 445 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 225 पुरूष और 220 महिलाओं ने महायज्ञ में मतदान रूपी अपनी आहुति दी।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
भीषण गर्मी व उमस के बावजूद जिले में अनेक मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां मतदाताओं में मतदान को लेकर लंबी-लंबी कतारे लगी थी। इन मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं में मतदान को लेकर जबर दस्त उत्साह देखा गया। अधिकांश मतदान केंद्रों पर युवा बेहर जोश में थे। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में पहली आहुति देने को लेकर उनके मन में खासा उत्साह था, उन्हें सत्ता चुनने में अपनी भागीदारी निभाते हुए उनके मन में गरिमा के भाव उत्पन्न हो रहे थे। अनेक मतदान केंद्रों पर काफी बुजुर्ग नागरिकों ने भी वोट डाला, वे अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से मतदान केंद्रो तक पहुंचे और उत्साह के साथ मतदान किया। पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं के चेहरों पर प्रसन्नता के भाव देखे गये। वे लोकतंत्र की बेहद अहम प्रक्रिया का हिस्सा बनकर काफी खुश थे।
दोपहर में चली आंधी
चिलचिलाती धूप के बीच मतदान का क्रम जारी था, तभी दोपहर 3 बजे के करीब मौसम ने अचानक करवट बदली और बादलों की गर्जना के साथ अंचल के कई स्थानों पर धूल भरी आंधी चली, इससे कई स्थानों पर अफरा तफरी मच गई। आंधी चलने के कारण कुछ मतदान केंद परिसरों में लगे टेंट उखड गये। आंधी के कारण कुछ लोग बगैर मतदान किेये रास्ते से अपने घरों को लौट गये, जिन्हें आंधी बंद होने के बाद मतदान केंद्रों पर परिचित लाये और मतदान कराया।
अधिकारियों ने किया मतदान और मॉनिटरिंग
झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने मतदान केंद्र क्रं.-100 टाउन हॉल झाबुआ में पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने मतदान केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली इस दौरान उन्होने मतदाताओं से अपने मताधिकार के उपयोग की अपील भी की। वही लोकसभा निर्वाचन के तहत 13 मई को मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये मतदान प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग की जाने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना की। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के एकीकृत रूप से बने कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर, वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की।
शांतिपूर्वक मतदान के लिए किया आभार व्यक्त
जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन नेहा मीना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मियों, सुरक्षा कर्मियों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं सौंपे गये उत्तर दायित्व के ठीक से निर्वहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफीसरों, पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारियों तथा मतदान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
13 झाबुआ-1- मतदान के लिए कतार में खडी महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते हुए