
तेंदूखेड़ा/दमोह. जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलीडोल में तेंदूखेड़ा सहित जनपद क्षेत्र में जलवाहनी गुरैया नदी का उद्गम स्थल है. जिसका पूजा अर्चन अखंड नर्मदा परिक्रमा दादा गुरूजी की विशेष उपस्थिति में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भूमि पूजन किया गया. इसी उपरांत बेहतर रूप से सजाएं गए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है.इसे सुरक्षित और सहेज कर रखे.चूंकि जल के बिना प्राणियों का जीवन मृत प्रायः है. इसलिए जल के संरक्षण के साथ जल देने वाले कुआं तालाब और नदी को साफ- सुथरा और संरक्षित करके अपना और आने वाली पीढ़ी का उद्धार करने में सहयोग करें.
