जल ही जीवन है इसे सहेज कर रखे

तेंदूखेड़ा/दमोह. जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलीडोल में तेंदूखेड़ा सहित जनपद क्षेत्र में जलवाहनी गुरैया नदी का उद्गम स्थल है. जिसका पूजा अर्चन अखंड नर्मदा परिक्रमा दादा गुरूजी की विशेष उपस्थिति में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा भूमि पूजन किया गया. इसी उपरांत बेहतर रूप से सजाएं गए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है.इसे सुरक्षित और सहेज कर रखे.चूंकि जल के बिना प्राणियों का जीवन मृत प्रायः है. इसलिए जल के संरक्षण के साथ जल देने वाले कुआं तालाब और नदी को साफ- सुथरा और संरक्षित करके अपना और आने वाली पीढ़ी का उद्धार करने में सहयोग करें.

Next Post

भेड़ाघाट टीआई को हटाया, नौ थानेदार बदले गए

Thu Jun 19 , 2025
जबलपुर। कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बड़ा फेरबदल कर दिया है। नौ थानों के थाना प्रभारियों को बदला हैं। विवादों मेंं घिरी रहने वाली भेड़ाघाट थाना प्रभारी श्रीमति पूर्वा चौरसिया को हटा दिया गया हैं। उन्हें लाइन अटैच किया गया हैं। गोहलपुर थाना […]

You May Like