बदहाल स्कूल: सीहोर में जर्जर भवनों और इछावर में किचन शेड में शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र

सीहोर:नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो गई हैं। इस सत्र में भी किचन शेड, पंचायत भवन तो कहीं पटेल के घर में कई स्कूल लगते हुए पाए गए. कई जगह बिना मरम्मत के स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित हुईं.इस सत्र में भी कई जगह स्कूलों के अपने भवन ठीक हालत में नहीं हैं. जर्जर हो चुके भवनों के कारण ये स्कूल अब दूसरे भवनों में लग रहे हैं. इछावर की बात करें तो यहां पर एक प्राइमरी स्कूल किचन शेड में लग रहा है तो जन शिक्षा केंद्र मेहतवाड़ा के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला गल्लाखेड़ी का भवन पूरी तरह कंडम हो चुका है.

स्कूल प्रभारी ओंकार सिंह ठाकुर ने बताया कि इस साल 17 बच्चे दर्ज हैं. भवन जर्जर होने के कारण बच्चों को किराए के भवन में बैठाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जब तक नया भवन नहीं बनता, बच्चे वहीं पढ़ेंगे. सतबड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला में 25 बच्चे दर्ज हैं. सोमवार को केवल 6 से 7 बच्चे पहुंचे. यहां का भवन भी जर्जर है.बारिश में छत से पानी टपकता है. शिक्षक ने बताया कि मजबूरी में बच्चों को इसी भवन में बैठाना पड़ रहा है. मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. राशि मिलते ही काम शुरू होगा. बीआरसी प्रमुख अजब सिंह राजपूत ने बताया कि जर्जर स्कूल भवनों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से राशि जारी हो चुकी है. कुछ स्कूलों के खातों में राशि पहुंच गई है. बाकी में भी जल्द पहुंच जाएगी.
इसी तरह आष्टा तहसील के शासकीय प्राइमरी स्कूल दौराबाद में कक्षा 1 से पांचवीं तक 24 बच्चे दर्ज हैं जो नगर के वार्ड क्रमांक एक में आता है. इन बच्चों को बैठने के लिए यहां पर एक ही कमरा पांच बाई पांच का है. इसी में ऑफिस भी है व अन्य सामग्री रखने का स्थान भी. गर्मी में यहां बैठना मुश्किल रहता है.
किचन शेड में लग रहे इछावर क्षेत्र के तीन स्कूल
पांच स्कूल ऐसे हैं जो शालाविहीन हैं। इनमें प्राइमरी स्कूल बेलदारपुरा, कुड़ी, ईजीएस शाला धामंदा, कनेरिया, बोरदी खुर्द हैं. इनके भवन जर्जर हो चुके थे. इन्हें तोड़ दिया गया था. अब बेलदारपुरा कुड़़ी का स्कूल किचन शेड में चल रहा है जिसमें 37 बच्चे हैं. प्राइमरी स्कूल कुड़ी ग्राम पंचायत भवन में चल रहा है.

इसके अलावा बोरदीखुर्द अतिरिक्त कक्ष में चल रही है. धामंदा और कनेरिया के स्कूल भी किचन शेड में लग रहे हैं. उपयंत्री अनिल सेन ने बताया कि 64 स्कूलों की मरम्मत और पांच नए भवनों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है. अभी राशि नहीं आई है. आते ही काम शुरू करा दिया जाएगा.

Next Post

राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़: हत्या से ठीक पहले का सनसनीखेज वीडियो आया सामने, सोनम के साथ साफ दिखे हत्यारे

Tue Jun 17 , 2025
भोपाल के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को मिला अहम सुराग; CCTV फुटेज में सोनम और आरोपियों की मौजूदगी ने बढ़ाई केस की पेचीदगी, जांच तेज। शिलांग, 17 जून (वार्ता): भोपाल के बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक नया और सनसनीखेज मोड़ आ गया है। पुलिस के हाथ एक […]

You May Like