बुरहानपुर में श्री गणेश ने किया मतदान

हाथ में बैनर पोस्टर लिए मतदान केंद्र पहुंचे, लाइन में लगकर डाला वोट.

भोपाल:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। मध्य प्रदेश में भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। प्रदेश के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस बीच लोकतंत्र के महापर्व की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां भगवान गणेश की वेशभूषा में एक शख्स टोपन दास ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया है।

भगवान गणेश जी की वेशभूषा में पहुंचा मतदान केंद्र
मामला बुरहानपुर का है। जहां भगवान गणेश की वेशभूषा में टोपनदास मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में एक पोस्टर था, जिसमें ‘राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें’ लिखा था। उन्होंने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला।

Next Post

मप्र के आठ संसदीय क्षेत्र में 11 बजे तक 32.38 प्रतिशत मतदान

Mon May 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास- 35.83 धार – 32.62 इंदौर – 25.01 खंडवा – 31.87 खरगोन – 33.52 मंदसौर – 34.13 रतलाम- 34.04 उज्जैन – 34.25 Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like