कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष का पुलिस प्रशासन पर स्वयं को निशाना बनाने का आरोप

भोपाल, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिन पहले नर्सिंग घोटाले समेत अन्य मामलों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदर्शन और उसमें पुलिस बलप्रयोग को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुलिस-प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी सरकार पर स्वयं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

श्री सिंघार ने आज अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ”भोपाल में एनएसयूआई के आंदोलन पर पुलिस की बर्बरता कांग्रेस के नेताओं को टारगेट बनाकर की गई! पुलिस के निशाने पर मैं भी था, मुझ पर वॉटर कैनन से हमला किया गया और आंसू गैस का गोला फैंका गया! निश्चित रूप से यह सब भाजपा सरकार के इशारे पर ही हुआ!”

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और परीक्षाओं के फर्जीवाड़े से प्रभावित होने वाले स्टूडेंट्स डरने वाले नहीं है। प्रदर्शन के दौरान जो कुछ हुआ, वो भाजपा नेताओं की खुन्नस और खीज का नतीजा है।

कल राजधानी भोपाल में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने पहले ही रोक दिया और इसके लिए वॉटरकैनन का भी उपयोग किया गया।

कांग्रेस का आरोप है कि इसी दौरान श्री पटवारी घायल भी हो गए। हालांकि श्री पटवारी ने इसके बाद अपने बयान में कहा कि घायल होंगे, लाठी डंडे खाना पड़ेंगे, जेल जाना पड़ेगा, लोगों की लड़ाई लड़ना पड़ेगी, कांग्रेस पार्टी को यही जिम्मेदारी मिली है।

Next Post

रक्षा मंत्रालय ने देश में ही बनाये जाने वाले रक्षा उत्पादों की पांचवीं सूची जारी की

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढावा देने तथा आयात पर निर्भरता को लगातार कम करने के सिलसिले को जारी रखते हुए भविष्य में देश में ही बनाये जाने वाले […]

You May Like