ग्वालियर: अमरनाथ यात्रा इस बार 29 जून से शुरू होगी जो 52 दिनों की होगी और यह यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी। यात्रा पर जाने आनलाईन बालटाल के लिये 21 जुलाई फुल हो चुकी थी। समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया व राम शरण गुप्ता संत कुमार गुलाटी अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि मनीग्राम भडारे के लिये सभी सेवादारों ने भडारे की सामग्री एकत्रित करना शुरू कर दी है।
बाबा बर्फानी समिति सचिव पन्नालाल गौड़ ने बताया कि रसद सामग्री माधव डिसपेंसरी के सामने जय गुरूदेव मेडीकल पर सामग्री रखी जा रही है। उन्होंने दानदाताओं से आगृह कि जो भडारे में रसद सामग्री देना चाहते है वे माधव डिसपेंसरी के सामने जय गुरूदेव मेडीकल पर जमा करा सकते है। ढींगरा श्याम लहरिया ने कहा कि पहलगांव मार्ग से भक्त ज्यादा जाना पंसद कर रहे कयोंकि प्राकृतिक सुंदरता इसी मार्ग में इस लिये पंजीयन पहलगाम से ज्यादा कराये जा रहे है। इसी में सबसे पहले पिस्सू टॉप फिर शेषनाग पहला पडाव आता है। अंगले दिन सुबह पाच बजे भक्त जन पंचतरणी के लिए निकल जाते है।
यात्री पंजीयन की एक प्रति यात्रा में साथ हमेशा रखें। गरम कपडे ड्राय फूड एक टार्च वाटरप्रूफ जूते ईनर सेट जरूर साथ में रखें। बाबा पर जाने बाले भक्त उत्साहित दिख रहे हैं। अमरनाथ जाने बाले भक्तों को ट्रेन में रिजर्वेशन कराने में दिक्कत आ रही है। सुनील बिरला सुनील शिवहरे ने कहा कि ग्वालियर के सभी भक्तों के सहयोग से बाबा बर्फानी समिति तीसरा विशाल भंडारा मनीग्राम बैस कैंप जम्मू कश्मीर 28 जून को शुरू हो जायेगा कयोंकि अमरनाथ यात्रा पर एक दिन पहले बालटाल पहुचना शुरू हो जाते है। 25 जून को अध्यक्ष लोकेश शर्मा श्याम लहारिया सुनील के नैततृत मे 51 सदस्यों का जत्था जिसमें भडारे के हलवाई सहित सदस्य 25 जून को जायेगा। 22 जून रसद सामग्री व बाबा स्वरूप सहित भव्य चल समारोह निकाला जायेगा