कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रदीप राजे सहित अनेक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

बुरहानपुर । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बुरहानपुर में रविवार को जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष , पूर्व पार्षद एवम अनेक संगठनात्मक पदो पर कार्य करने वाले प्रदीप भाई राजे , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम पूर्व पार्षद सुरेश मुंशी के परिवार से निखिल मुंशी, कांग्रेस नेता मनोज पांडे एवं फिरोज भाई अपने सेकडो समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने द्वारा उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।

भाजपा सदस्यता ग्रहण करने पर भाजपा बुरहानपुर चुनाव संचालक अतुलभाई पटेल, प्रभारी पूर्व विधायक रामदासजी शिवहरे,लोकसभा चुनाव सह संचालक दिलीप भाई श्राफ , महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, युवानेता द्वय अमित मिश्रा,गजेंद्र पाटील,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वैभव महाजन , अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ,मंडल अध्यक्ष रुद्रेश्वर एंडोले , चिंटू राठौर,अक्षय मोर, व्यापारी प्रकोष्ठ के गजेंद्रसिग वर्मा ,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे ,पार्षदगण आशीष शुक्ला, नितेश दलाल ,धनराज महाजन , राजेश महाजन,डॉ.सुभाष माने जी, युवा नेता दुर्गेश शर्मा ,कृष्णा शाह ,गौरव शिवहरे ,मोंटी गुप्ता, रोशन दलाल,पप्पू यादव,विजय राठौर ने भाजपा परिवार में शामिल होने पर अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा नेता,कार्यकर्ता एवं भाजपा में शामिल सेैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे । उल्लेखनीय है की श्री प्रदीप राजे 1981 से 1982 तक सेवा सदन महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे 1984 से 1988 तक एनएसयूआई के प्रथम जिला अध्यक्ष रहे 1990 से 1992 तक युवक कांग्रेस जिला महामंत्री रहे 1994 से 1997 तक सेवा दल जिला अध्यक्ष रहे सन 1999 से 2009 तक पत्नी शास्त्री वार्ड कांग्रेस से 10 वर्ष पार्षद रही 2008 से 2013 तक जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री रहे 2009 से 2014 तक स्वयं पार्षद रहे वर्तमान में जिला कांग्रेस में उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य कर चुके है, इस अवसर भाजपा परिवार में शामिल नेताओ एवम कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के कार्यों ,भाजपा संगठन की एक जुटता, अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का पहुंचना,सबका साथ सबका विकास की अवधारणा से प्रभावित होना तथा कांग्रेस की गुटबाजी से परेशान होना मुख्य कारण बताया। सभी ने भाजपा को जिताने की अपील करते हुवे, अबकी बार 400 पार ,तीसरी बार मोदी सरकार किनारे लगाए। उपरोक्त जानकारी भाजपा मीडिया सह प्रभारी राकेश कुमार पूर्वे ने दी ।

Next Post

मतदाता आज चुनेंगे अपनी पसंद का सांसद

Sun May 12 , 2024
    नवभारत न्यूज खंडवा। लोकसभा के लिए सांसद चुनने का दिन आ गया है। खंडवा लोकसभा की आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने की कवायदें भले पूरी नहीं हुईं, लेकिन वक्त ने पाबंदी लगा दी है। सोमवार को पौ फटते ही सुबह 7 बजे से मतदान का महायज्ञ […]

You May Like