नवभारत न्यूज
रीवा, 8 अप्रैल, देश के केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे नईगढ़ी बस स्टैण्ड में भाजपा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में चुनाव जनसभा को सम्बोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर नईगढ़ी में सम्पन्न हुई. जिसमें स्थानीय विधायक गिरीश गौतम ने कार्यकर्ताओं को तैयारी के संबंध में विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि चुनावी जनसभा ऐतिहासिक हो, इसके लिए हर ग्राम पंचायत में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आमजनों आमंत्रित करें और उनसे आग्रह करें कि यह चुनावी महायज्ञ में थोड़ा समय देकर राजनाथ सिंह के ओजस्वी विचारों को सुनने पहुंचे, वहीं लोकसभा प्रभारी रामलाल रौतेल ने भी कार्यकर्ताओं को तैयारी के संबंध में निर्देश देकर कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने की अपील की. तैयारी बैठक के दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, मण्डल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.