ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने लॉस एंजिल्स में घायल पत्रकार को सहायता की पेशकश की

कैनबरा, 11 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने अमेरिका के लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शनों को कवर करते समय रबर की गोली से घायल हुए एक टेलीविजन न्यूज चैलन के रिपोर्टर को सहायता प्रदान करने की पेशकश की है।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने बुधवार को कहा कि सरकार ने लॉस एंजिल्स में महावाणिज्य दूतावास के माध्यम से रिपोर्टर लॉरेन टोमासी से संपर्क किया है और उन्हें प्रदान करने के लिए की पेशकश की है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क न्यूज़ के लिए संवाददाता टोमासी रविवार को स्थानीय समयानुसार लॉस एंजिल्स में विरोध प्रदर्शनों को कवर करते समय घायल हो गयी थीं। पुलिस अधिकारी द्वारा चलाई गयी रबर की गोली से उनके पैर में गोली लग गयी थी। उन्होंने बुधवार को नाइन नेटवर्क टेलीविजन को बताया कि घटना की तस्वीरें ‘वास्तव में भयानक’ है। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया मीडिया की आजादी में विश्वास करता है और पत्रकारों को अपना काम सुरक्षित रूप से करने में सक्षम होना चाहिए।”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने टोमासी से बात की है और सरकार ने अमेरिकी प्रशासन के साथ इस घटना को उठाया है।

 

 

Next Post

अमेरिका ने ब्रिटेन, कनाडा- अन्य देशों की ओरे इज़रायली मंत्रियों पर पाबंदी लगाये जाने की निंदा की

Wed Jun 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 11 जून (वार्ता) अमेरिका ने ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों की ओर से इजरायल सरकार के दो मौजूदा मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाये जाने की निंदा की है और उनसे पाबंदी को वापस लेने का आग्रह किया […]

You May Like