बीजिंग (वार्ता) चीन अपने रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी भारत के प्रभाव से निपटने के लिए अन्य दक्षिण एशियाई देशों के साथ पैठ बनाने के लिए प्रयासरत है और इसी कड़ी में उसकी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में नेपाल , श्रीलंका तथा मालदीव की यात्रा की है।
चीनी सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि उसके एक प्रतिनिधिमंडल ने चार से 13 मार्च तक इन तीनों देश का दौरा किया था।
चीनी सेना ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर जारी बयान में कहा, “ प्रतिनिधिमंडल ने तीनों देशों में सैन्य संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
साथ ही, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर गहन परामर्श पर ध्यान केंद्रित किया गया।
”
इससे पहले पिछले हफ्ते मालदीव ने कहा था कि उसने छोटे लेकिन रणनीतिक रूप से स्थित द्वीपसमूह में तैनात भारतीय सैनिकों को छोड़ने का आदेश देने के बाद चीन के साथ ‘सैन्य सहायता’ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।