ओवरब्रिज पर हादसा, रेलकर्मी की मौत

इटारसी: ओवरब्रिज पर अंधेरे ने फिर एक जान ले ली। नर्मदापुरम-इटारसी रोड पर द पार्क रिजार्ट के सामने बने ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गयी। उसे एक ट्रैक्टर चालक ने जोरदार टक्कर मारी थी, सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी।टीआई ने बताया कि घटना पौने 11 से 11:30 बजे रात के बीच की है। स्वयं टीआई गौरव बुंदेला ने उसे अस्पताल भेजने के बाद ट्रैक्टर की तलाश में टीम भेजी लेकिन वह मिल नहीं सका।

उसकी तलाश जारी है। सड़क हादसे में मृत शुभम चौरे 31 वर्ष इटारसी रेलवे स्टेशन के सीएनडब्ल्यू में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। वह ड्यूटी से अपने घर रसूलिया नर्मदापुरम जा रहे थे।ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी जिससे वे सिर के बल गिरे। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। शुभम के परिजनों के अनुसार शुभम की शादी दो साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी तीन माह की गर्भवती हैं। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

विजयनगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: विजयनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, युवक का […]

You May Like