ग्वालियर: राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस बड़ी कार्रवाई कर सकती है. उनके खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की गई है. उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा सकता है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए उन्हें निष्कासित करने के लिए कांग्रेस के डिसिप्लिनरी कमिटी के अध्यक्ष सांसद तारिक अनवर ने आला कमान को सिफारिश भेजी है.
कश्मीर के पहलगाम में 26 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को तुरंत नेशनल कांफ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी निशाने पर लिया था.