आ गया येज़्दी एडवेंचर का 2025 एडिशन, बुकिंग शुरू

पुणे, 04 जून (वार्ता) जावा येज़्दी मोटरसाइकिल्स ने येज़्दी एडवेंचर के 2025 एडिशन को बुधवार को पेश करते हुये इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह भारत का पुरस्कार विजेता एडवेंचर टूरर है। यह उन राइडर्स के लिए है जो पहाड़ी रास्तों के सपने देखते हैं, लेकिन रोज़ शहर के ट्रैफिक में चलते हैं। 2025 येज़्दी एडवेंचर में क्लासिक एडीवी स्टाइलिंग दी गई है, जिसमें आकर्षक ट्विन एलईडी हेडलाइट्स और रैली से प्रेरित विशिष्‍ट बीक इसे सड़क पर खास बनाते हैं। इसका फ्यूल टैंक येज़्दी की एडवेंचर-टूरिंग विरासत को दर्शाता है और मजबूत मेन केज परफॉर्मेंस के लिए इसकी तैयारी दिखाता है, शहरी उपयोग के लिए उपयुक्त डिज़ाइन क्षमता का वादा करता है, और इसका सिल्हूट मजबूती और स्थिरता को जाहिर करता है।

भारत में एडवेंचर टूटी-फूटी सड़कों, बारिश से भरे रास्तों और हर जगह मिल सकती है। 2025 येज़्दी एडवेंचर का अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन कम रफ्तार पर मजबूत टॉर्क और भारत की खराब सड़कों से लेकर खुली सड़कों तक भरोसेमंद प्रदर्शन देता है। इसका सेंट्रल एग्जॉस्ट रूटिंग ट्रैफिक में रुकने-चलने और लंबी हाईवे सवारी में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सुनिश्चित करता है। साथ ही, इसकी सेगमेंट में सबसे अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस स्पीड ब्रेकर, गड्ढों से लेकर पथरीले रास्तों तक को आसानी से पार करती है।

कंपनी ने कहा कि इसमें प्रॉपरायटरी 334 सीसी अल्फा2 लिक्विड-कूल्ड इंजन और 15.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Next Post

निहाल, संजीव और शिवराज की टीम और राजवीर सिंह ने डब्ल्यूएसपीएस विश्वकप में जीते रजत पदक

Wed Jun 4 , 2025
चांगवोन (दक्षिण कोरिया) 04 जून (वार्ता) विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट्स विश्वकप (डब्लयूएसपीएीस) 2025 के पांचवें दिन बुधवार को निहाल सिंह, संजीव गिरी और शिवराज सांखला की टीम ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तथा राजवीर सिंह सेखों ने पैरा ट्रैप में रजत पदक जीता।   भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की […]

You May Like