इंदौर: एक युवक के कब्जे से करीब 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस को एमआर-10 ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी।
मौके पर दबिश देकर युवक को पुलिस ने पकड़ा उसने पूछताछ में स्वीकारा कि वह ब्राउन शुगर का आदी है और सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय विशाल पसाया निवासी नॉर्थ मुसाखेड़ी, चिराड़ मोहल्ला के रूप में हुई है।
