मोदी जी के साथ चलिए, सब कुछ दूंगा: मुख्यमंत्री

सिंगरौली हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाऊंगा: डॉ. मोहन
एनसीएल ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री ने विशाल आमसभा को किया संबोधित

सिंगरौली :मैं महाकाल की नगरी से आया हूॅ। हमारी संस्कृति पर सरकार बनती है। यह देश भगवान श्री रामजी, श्री कृष्णजी के आधार पर चलता है और हर-हर माहदेव के उद्घोष से शुरू आत होता है। हम किसी धर्म का विरोध नही करते। यह हमारे संस्कार में है।उक्त बाते मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिन गुरूवार को जिला मुख्यालय बैढऩ के एनसीएल ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, स्व सहायता सम्मेलन एवं करीब पौने तीन सौ क रोड़ रूपये के अधोसंरचनात्मक कार्यो को लोकापर्ण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम तथा जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुये मुख्य आतिथ्य के के आसंदी से विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये बोल रहे थे।

इस अवसर पर मंच पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्धोधन में आगे कहा की प्रदेश को देश में नम्बर वन का राज्य बनाऊंगा। विकास कार्य में कोई कमी व कोर कसर नही छोडूंगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा की सिंगरौली हवाई पट्टी को अपगे्रड कर एयरपोर्ट बनाऊंगा। सिंगरौली के विकास कार्य में कोई कमी नही आने दूंगा और यह सरकार गरीबो की सरकार है।

गरीब बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले उसके लिए सिंगरौली में एयर एम्बुलेंस के सविधा मुहैया कराई जाएगी। अंत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहां की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित थी। उनमें से एक भी योजनाओं को बंद नही किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुये कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा को विजयश्री दिलाईये और प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ चलिए सब कुछ दूंगा। इस अवसर पर भारी संख्या में जिले भर के नागरिक महिला पुरूष मौजूद थे

Next Post

अब मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी का हाथ मोड़ा,गला पकड़ा

Fri Mar 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर मंदिर में बढऩे लगी भीड़,दो लाख श्रद्धालुओं के लिए घिसे-पिटे इंतजाम खंडवा-ओंकारेश्वर:महाशिवरात्री से पहले ओंकारेश्वर मंदिर में भीड़ बढऩे लगी है। दो लाख भक्तों को चौबीसों घंटे दर्शन कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। […]

You May Like