दमोह:युवा संगम, रोजगार-स्वरोजगार तथा अप्रेटिंसशिप मेले का आयोजन शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में किया गया.मेले में 23 प्रमुख कंपनियों ने युवाओं को जॉब ऑफर लेटर देने का काम किया. युवा संगम मेले का सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे तथा अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम आरएल बागरी ने जायजा लिया.उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर कंपनी नियोक्ताओं से चर्चा की.साथ ही युवाओं को कंपनी ज्वाइन करने प्रेरित किया.
इस दौरान युवाओं को गर्मी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी.कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया दो दिवसीय रोजगार मेला युवा संगम के पहले दिन सुबह तक 8800 से अधिक रजिस्ट्रेशन की जानकारी आई थी, इसमें से लगभग 5000 युवाओं के आने की मेरे पास जानकारी आई है.इसमें से लगभग 1200 से अधिक युवाओं को आज ऑफर लेटर कंपनियों के द्वारा दे दिए गए.यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.
कोचर ने युवाओं से कहा इस मेले को सफल बनाएं और अपने जिले से जहाँ-जहाँ से भी युवा आ सकते हैं, आइए और रोजगार के इस अवसर का पूरा लाभ उठाइये. जिला प्रशासन आगे भी हर महीने इस तरह का एक बड़ा आयोजन करता रहेगा ताकि युवाओं को लगातार रोजगार के अच्छे अवसर मिलते रहे. मेले में जॉब ऑफर पाने वाले जोरतला खुर्द के युवा ने बताया जिला प्रशासन के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं .उन्होंने कहा उनका चयन वायएसएफ एसएसबी फाउंडेशन कंपनी में पुणे में हुआ है इसके लिए मैं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूँ.
कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के एच आर मैनेजर संतोष भारती ने बताया कंपनी देवास में है, यह ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. आईटीआई प्राचार्य अभिषेक तिवारी व रोजगार अधिकारी एलपी लड़ियां ने बताया कौशल विकास रोजगार विभाग द्वारा युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले में लगभग 4000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, लगभग 1100 युवाओं को कंपनियों के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है जिसे लेटर ऑन रिकार्ड कहा जाता हैं
