अपने माता-पिता को प्राइवेट जेट में उड़ते हुए देखना चाहते हैं राघव जुयाल

मुंबई, 24 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल अपने माता-पिता को प्राइवेट जेट में उड़ते हुए देखना चाहते हैं।अपने अपरंपरागत आकर्षण और बोल्ड रोल के लिए जाने जाने वाले राघव जुयाल ने हाल ही में एक सस्पेंस से भरपूर एक्शन-थ्रिलर में अपने दमदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।राघव जुयाल ने अपने माता-पिता के लिए अपने सपने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि मेरे माता-पिता एक निजी जेट में उड़ान भरें।

राघव ने कहा, मैं वास्तव में हर काम में मौजूद रहना चाहता हूं। मैं अपने लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं। मैं इसके साथ आने वाली सभी सुख-सुविधाएं पाना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं चाहता हूं कि मेरे माता-पिता निजी जेट में उड़ान भरने का अनुभव करें। यह मेरा सपना है और मैं इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं।

Next Post

गैबिट स्मार्ट रिंग के ब्रांड एंबेसडर बने रणबीर कपूर

Sat May 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 24 मई (वार्ता) बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर गैबिट स्मार्ट रिंग के ब्रांड एंबेसडर बनाये गये हैं।रणबीर कपूर ने गैबिट के स्मार्ट रिंग के विज्ञापन अभियान के साथ अपनी शुरुआत की है।एक अगली पीढ़ी का पहनने […]

You May Like