भारत एक विश्वसनीय मित्र एवं भागीदार के रुप में उभरा – जयशंकर

नयी दिल्ली, (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज कहा कि भारत ‘विश्व बंधु’ की दृष्टि से आपसी सम्मान और सहयोग के आधार पर विभिन्न देशों के साथ संबंधों को मजबूत करके दुनिया भर में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार के रूप में उभरा है।

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने राजधानी के गार्गी कॉलेज में ‘भारत: वैश्विक मित्र’ विषय पर अपने व्याख्यान में यह कहा। वह इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के तौर पर शामिल हुए थे।

डॉ. जयशंकर ने बताया कि कैसे भारत एक विश्व बंधु है और यह दूसरों के प्रति न्याय, जिम्मेदारी और उदारता में विश्वास करता है। उन्होंने कहा, “अपने इस सिद्दांत को भारत ने कई बार प्रदर्शित किया है, चाहे वह कोविड के दौरान अन्य देशों को दवाएं और वैक्सीन भेजना हो, या युद्ध क्षेत्रों से हमारे नागरिकों और दूसरों की सुरक्षित निकासी का मामला हो। भारत एक उभरती हुई शक्ति है और ग्लोबल साउथ यानी दक्षिणी देशों के अधिकारों का एक महत्वपूर्ण पैरोकार है।”

उन्होंने कहा कि विश्व बंधु की दृष्टि यह है कि आपसी सम्मान और सहयोग के आधार पर दुनिया भर के देशों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। साथ ही, अपने उद्देश्यों के प्रति दृढ़ रहना है और अपने हितों को भी प्राथमिकता देना है। दुनिया भर में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार के रूप में भारत उभरा है।

डॉ. जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता तथा वैश्विक संबंधों के प्रति भारत के बहुमुखी दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करते हुए कहा, “वैश्विक मित्र होने का मतलब न केवल सम्मान प्राप्त करना है, बल्कि उद्देश्य और संकल्प के साथ हमारे हितों को प्राथमिकता देना भी है।”

सत्र के बाद उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की और धैर्यपूर्वक उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए तथा भविष्य के लिए भारत के विकसित होते नज़रिये के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की। इस कार्यक्रम ने बौद्धिक विमर्श और कूटनीतिक अंतर्दृष्टि की रोशनी के रूप में काम किया।

Next Post

आईपीएल के 58वें मैच के बाद की अंक तालिका

Fri May 10 , 2024
धर्मशाला (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 58वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:- टीम……………………………………..मैच…जीत…हार…टाई…अंक…नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स……………….11…..8…….3…..0…..16…….1.453 राजस्थान रॉयल्स……………………….11…..8……3……0……16…….0.476 सनराइजर्स हैदराबाद……………………12…..7…….5……0…..14……0.406 चेन्नई सुपर किंग्स………………………11…..6…….5…..0……12…….0.700 दिल्ली कैपिटल्स………………………..12…..6…….6…..0……12……-0.769 लखनऊ सुपर जायंट्स…………………12…..6…….6…..0…..12…….-0.371 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु…………………12…..5…….7……0……10…….0.217 मुंबई इंडियंस……………………………12……4…….8……0……8……..-0.212 पंजाब किंग्स…………………………….12……4…….8……0……8…….-0.423 गुजरात टाइटंस………………………….11……4…….7……0……8…….-1.320 […]

You May Like