नेहरू उद्यान फुटपाथ पर फिर खड़े होने लगे वाहन

अवैध रुप से लोगों ने बना लिया पार्किंग का अड्डा
 जबलपुर: तीन पत्ती स्थित नगर पालिका निगम के सामने बने नेहरू उद्यान के फुटपाथ पर फिर से चार पहिया वाहनों की अवैध रुप से पार्किंग होने लगी है। जहां पर लोग अपने वाहनों को खड़ा करके चले जाते हैं और दिनभर यह वाहन फुटपाथ पर सडक़ किनारे पार्क रहते हैं। जिसके कारण यहां पैदल चलने वालों को सडक़ का इस्तेमाल करना पड़ता है। दूसरी ओर यहां फुटपाथ पूरी तरह से चार पहिया वाहनों की पार्किंग से भरा रहता है,जिस पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी और यातायात पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है और लोग बेखौफ होकर यहां अपने वाहन खड़े करके चले जाते हैं।
नो पार्किंग का लगा बोर्ड, प्रशासन की नजर नहीं  
नेहरू उद्यान में जिस जगह पर फुटपाथ में यह वाहन पार्क हो रहे हैं, उस जगह पर नो पार्किंग जोन का बोर्ड भी लगा हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग बिना किसी भय के यहां पर अपनी गाडिय़ां पार्क कर रहे हैं। जिनके ऊपर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस पर कार्यवाही नहीं होती है और वह मौन बैठे रहते हैं। जिनके कारण इनके हौसले बुलंद हो गए हैं और वह रोजाना अपनी गाडिय़ां यहां पर खड़ी करके चले जाते है।
इनका कहना है  
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सतत प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।  अवैध रूप से हो रही पार्किंग और सडक़ों पर खड़े वाहनों की पर भी कार्रवाई की जाती है, जल्द ही नेहरू उद्यान के पास कार्यवाही की जाएगी।
प्रदीप कुमार शेंडे, अति पुलिस अधीक्षक यातायात

Next Post

धूप संग गर्म हवाओंं के झोंके झुलसा रहे

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पारा लुढक़ा, गर्मी के तेवर बरकरार जबलपुर: मौसम की बदली रंगत से मंगलवार को पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया था जो सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को पारा तो लुढक़ गया […]

You May Like

मनोरंजन