पुलिस ने पकड़ी अंतरराज्यीय चोर गैंग, लाखों का सामान बरामद 

रतलाम। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनसे दो दिन पूर्व हुई चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों सहित लगभग 53 लाख रूपए का सामान जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा।

एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता में पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। एसपी ने बताया कि दो दिन पहले 13 मई को फरियादी मनीष पिता सुजानमल जैन निवासी ग्राम जामली तेहसील पेटलावद जिला झाबुआ की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में दो संदीग्ध व्यक्ति घुमते हुए दिखाई दिए, जिनके संबंध में अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम रतलाम से कैमरे चेक किये गये। संदिग्ध व्यक्तियों के जिला डुंगरपुर राजस्थान के होने की जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा सागवाड़ा व गलियाकोट जिला डुंगरपुर राजस्थान पहुंचकर संदिग्धों को सायबर टीम की मदद से पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गया सामान सोने-चांदी के जेवरात,लेडिस चेन ,दो पाटली चूड़ी, तीन चुडियां,एक कंगन का पीस ,एक जोगलिया पाटलिया पीस ,एक पाटली पीस ,तीन जोड टाप्स ,एक टॉप्स का पीस ,तीन अँगूठी ,एक मंगलसूत्र ,एक मंगल सूत्र दाने वाला ,एक कंदौरा सोने का ,एक जोड पायल चाँदी की ,एक पीस पायल चाँदी ,एक चाँदी की डिब्बी,चांदी की पायजेब व नगदी 49000/-रूपये इस तरह कुल 53 लाख रूपये का माल बरामद किया गया।

Next Post

रिहायशी क्षेत्र में बने तबेलों को हटाया गया

Thu May 15 , 2025
खंडवा। नगर पालिक निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुलमोहर कॉलोनी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्र्रवाई की गई। कार्र्रवाई के दौरान लगभग 7 भवनों के प्रारंभिक ढांचे को ध्वस्त किया गया। इन भवनों के स्वामियों के पास न तो ट्रेड लाइसेंस था और न ही […]

You May Like