टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद विराट पहुंचे प्रेमानंद की शरण में

मथुरा (वार्ता) टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के एक दिन बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

विराट और अनुष्का एक टैक्सी से वृंदावन स्थित प्रेमानंद के आश्रम पहुंचे और 20 मिनट तक रहे। इस दौरान संत प्रेमानंद ने दोनो की कुशलक्षेम पूछीं और भगवत प्राप्ति के लिये राधा नाम जप करने की सलाह दी। संत ने कहा कि वैभव, धन संपदा और लोकप्रियता पूर्व जन्मों के पुण्यकर्मो का फल हो सकती है मगर यह भगवत प्राप्ति का मार्ग नहीं हो सकता।

उन्होने कहा कि भगवत प्राप्ति प्रतिकूलता से प्राप्त होती है। इसलिये जब कभी जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां आयें तो आंनदित होना चाहिये कि भगवान ने हमें भगवत प्राप्ति का मार्ग दिखाना शुरु कर दिया है। कलियुग में मात्र राधा नाम जप से ही भगवत प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

संत के प्रवचन को विराट और अनुष्का शांति भाव से सुनते रहे। बाद में वे संत का आशीर्वाद लेकर वहां से रवाना हो गये। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का संत प्रेमानंद के अनुयायी है और समय समय पर वह यहां आकर उनके आशीर्वचन ग्रहण करते रहे हैं। विराट ने सोमवार को ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा है।

Next Post

मध्यप्रदेश ने एथेलेटिक्स और कलारिपयट्टू खेल में जीते 2 पदक

Wed May 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार में 4 से 15 मई […]

You May Like