
काबुल, 12 मई (वार्ता) उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में रविवार को बेशकीमती पत्थरों की एक खदान का एक हिस्सा ढहने से तीन खनिकों की मौत हो गयी है।
प्रांतीय सरकार के अधिकारी मोहम्मद कामगर के हवाले से सोमवार को यहां ‘टोलोन्यूज ’ने बताया कि कल अश्कशिम जिले में बेशकीमती पत्थरों की खदान में काम कर रहे खनिक अचानक खदान का एक हिस्सा ढह जाने से दब गए। इससे तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि इस वर्ष मार्च के अंत में इसी तरह की एक दुर्घटना में बदख्शां के पड़ोसी तखर प्रांत में दो स्वर्ण खनिकों की जान चली गई थी।
देश में खनन क्षेत्र में आधुनिक मशीनरी की कमी, खराब सुरक्षा उपाय, अकुशल खनिकों द्वारा अवैध खनन और पुरानी तकनीकों के इस्तेमाल ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में खदान श्रमिकों के जीवन के लिए खतरा बना हुआ है।
