जैसलमेर, 09 मई (वार्ता) राजस्थान में सीमावर्ती जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सांय पांच बजे पूरी बाजार बंद करने के साथ सांय छह से सुबह छह बजे तक ‘ब्लैक आउट’ करने के आदेश दिये।
आदेश के अनुसार इस दौरान पूरी तरह आवाजाही बंद रहेगी, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों रामगढ़, तनोट एवं लोंगेवाला में दोपहर तीन बजे के बाद कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ऐहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा कई धर्मशालाओं, पेईंग गेस्ट और निजी अस्पतालों के आधे से ज्यादा बेड प्रशासन के अधीन लेने के आदेश दिये गये हैं। रात में नौ से 12 बजे तक सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को अस्पताल में रहने के आदेश दिये गये हैं।
बैंकों ने भी अपना लेनदेन के समय में बदलाव करके दोपहर ढाई बजे तक कर दिया है। इसके अलावा जिनके पास भी ड्रोन हैं, उन्हें थाने में जमा कराने के निर्देश दिये गये हैं, वहीं आतिशबाजी चलाने पर पूरी तरह रोक लगा दी हैं। उधर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने जैसलमेर-बाड़मेर में चलने वाली करीब छह रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है और चार रेलगाड़ियों समय को नियंत्रित किया है।