पेट्रोल टैंक में लगी आग की सूचना से मची अफरा-तफरी

बीपीसीएल भिटोनी डिपो में मॉक एक्‍सरसाइज

जबलपुर: भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड भिटोनी डिपो में पेट्रोल टैंक में आग की सूचना से अफरा-तफरी मच गयी, जिसमे जिला प्रशासन के नेत्रितव में एसडीआरएफ़ जबलपुर के द्वारा सर्च एंड रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन किया गया, जिसमें घायलों को स्वस्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए मेडिकल कैंप पर इलाज़ मुहैया कराया गया।

प्रशासन द्वारा ग्रीन कॉरीडोर की स्थापना की गई, ताकि गंभीर रूप से घायलो को शीघ्र ही जबलपुर पहुंचाकर बेहतर इलाज़ सुविधा मिल सके एवं स्थानीय व्यक्तियों को राहत कैंप में पहुचाया गया। इसके साथ ही रेल्वे द्वारा ओएचई लाइन एवं पैसेंजर रेल गाड़ियों को भी बंद रखने का कार्य किया गया।यह सभी प्रकिया राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज़ में की गई।

जिसमें बीपीसीएल कंपनी के अधिकारियों द्वारा पेट्रोल के टैंक में आग लगने का परिदृश्य रखा। जिसको बुझाने में जबलपुर ज़िला प्रशासन की सहायता ली गई। बीपीसीएल डिपो में स्थापित अग्निशामन उपकरणों द्वारा आग पर जल्दी काबू पाया गया और इससे आस पास फैलने से रोका गया। यह सम्पूर्ण मॉक ड्रिल प्रक्रिया बीपीसीएल भिटोनी डिपो के प्रादेशिक प्रबंधक शुभांग पांडे एवं डिपो ईंचार्ज मनीष कुमार गर्ग एवं ज़िला प्रशासन की निगरानी में हुई। मॉक एक्सरसाइज़ का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशनसुर किया गया।

Next Post

पाकिस्तान की महिला टीम ने थाईलैंड को 87 रनों से हराया

Fri Apr 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लाहौर (वार्ता) सिदारा अमीन (80), कप्तान फतीमा सना (नाबाद 62/तीन विकेट), रमीन शमीम और नशरा संधू (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान की महिला टीम ने विश्वकप क्वालीफायर मुकाबले में गुरुवार को थाइलैंड को 87 […]

You May Like