चाचा के घर चोरी करने वाला भतीजा गिरफ्तार

सीहोर। तीन दिन पूर्व कस्बा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पांच लाख के जेवर व 15 हजार रुपए नगदी भी बरामद की गई है. वारदात को अंजाम देने वाला भतीजा ही निकला जिसने दोस्त के साथ मिलकर दिन- दहाड़े लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया था. गौरतलब है कि कस्बा निवासी मो. मतीन के घर से तीन दिन पहले सोने- चांदी के जेवरात व नगदी चोरी हो गए थे. उन्होंने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था. पुलिस को जांच के दौरान मतीन के बड़े भाई मोईन खान के 21 वर्षीय पुत्र याहया खान पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त मो. अयान पिता मो. अतीक के साथ मिलकर चाचा मतीन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हार, पेंडेट, लोंग व नगदी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Post

सवा करोड़ की ठगी करने वाले कंपनी संचालकों को जेल

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भैरूंदा. ईव मिरेकल ज्वेल्स कंपनी बनाकर 1 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने के अभियुक्तों शिवराज शर्मा आ. राधेश्याम शर्मा व हरीश शर्मा को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती ऊषा तिवारी ने तीन- तीन […]

You May Like