नरवाई जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि

नलखेड़ा। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा नरवाई जलाने वाले किसानों के खेतों का मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार किया गया है. जिले के ऐसे किसान जिनके द्वारा नरवाई जलाई गई है, उन किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि 6000 एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि राशि 6000 रोकने की कार्यवाही की जाएगी.

सेटेलाइट द्वारा निगरानी एवं कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर नरवाई जलाने वाले किसानों की पहचान की जा रही है. जिन किसानों द्वारा अपने खेतों में नरवाई जलाई गई है, उनके विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि तहसील आगर के ग्राम जमुनिया में दिलीपसिंह पिता चंदरसिंह, नरेन्द्र कुमार पिता अमृतलाल, श्रीमती सूरजबाई पति अमृतलाल, सुमेर कुमार पिता अमृतलाल एवं शिवनारायण पिता अमृतलाल के खेतों में नरवाई जलाई गई. इसी प्रकार तहसील सुसनेर ग्राम परसुलिया खुर्द के किसान शंभुलाल पिता भंवरलाल यादव, रामनिवास पिता शिवलाल यादव, गोपाल पिता दरियाव शर्मा एवं कृषक मांगीलाल पिता अमराजी ग्राम नांदना के खेतों में नरवाई जलाई गई. बड़ौद तहसील के ग्राम देवली व उमरपुर में नरवाई जलाने वाले शिवनारायण, बलवानसिंह, सुन्दर बाई, पदमाबाई, नाथुचन्दर एवं बालुसिंह ग्राम गढ़ी के कृषक मुन्नाबाई, ईश्वरसिंह पिता करणसिंह एवं अर्जुन पिता भुवानसिंह, ग्राम ककडेल के कृषक चैन सिंह, कंचन बाई, शिव सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह के खेतो में नरवाई जलाई गई.

Next Post

दो मोटर सायकल टकराई एक की मौत, अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर से जबरदस्ती

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बनखेड़ी । बीती रात बनखेड़ी गाडरवाड़ा रोड पर लामटा गांव के पास दो मोटर सायकल आपस में टकरा गई उसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा एक घायल को निजी वाहन में लेकर शासकीय […]

You May Like

मनोरंजन