बिम्सटेक कृषि मंत्रियों की बैठक नेपाल में

नयी दिल्ली 08 अप्रैल (वार्ता) बिम्सटेक कृषि मंत्रियों की तीसरी बैठक बुधवार को नेपाल के काठमांडु में आयोजित की जा रही है जिसमें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां बताया कि बैठक में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड के कृषि मंत्रियों की भागीदारी होगी। इस बैठक का उद्देश्य बिम्सटेक देशों के बीच चल रहे कृषि सहयोग को और मजबूत करना है। विभिन्न सत्रों के दौरान भारत सहित अन्य सदस्य देशों के कृषि मंत्री, कृषि क्षेत्र में चल रहे सहयोगात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही, इन सदस्य देशों के क्षेत्र के करोड़ों किसानों को लाभान्वित करने के लिए नयी और अभिनव तकनीकों को बढ़ावा देने तथा अपनी-अपनी सफलता की कहानियों के आदान-प्रदान के लिए आगे के दिशा-निर्देश निर्धारित करेंगे। बैठक की मेज़बानी नेपाल सरकार कर रही है।
नेपाल प्रवास के दौरान श्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात करेंगे। साथ ही, नेपाल के कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी के साथ बैठक भी होगी। इस दौरान, कृषि क्षेत्र में सहयोग पर भारत और नेपाल सरकारों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके अलावा श्री चौहान भूटान के कृषि एवं पशुधन मंत्री यूंटेन फुंटशो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। साथ ही, कृषि क्षेत्र में भारत और बिम्सटेक मंच के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए बिम्सटेक के महासचिव इंद्रमणि पांडे से भी केंद्रीय मंत्री की बैठक होगी।

Next Post

पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सड़कों पर

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास : देवास के आवास नगर में पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं। उनका आरोप है कि पार्षद और महापौर दोनों ही उनकी शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं और फोन […]

You May Like

मनोरंजन